PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़-प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित सई नदी पुल पर एक युवक टहल रहा था। अचानक रेलिंग पर चढ़कर नदी में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक काफी देर तक पुल के किनारे खड़ा होकर कुछ सोचता रहा। जब आसपास सुनसान दिखा, तो उसने तेजी से पुल से कूदने का फैसला किया।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि युवक नदी में कूदने के बाद बहाव में बहने लगा। युवक ने तैरकर बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन सई नदी का बहाव बहुत तेज था, जिससे वह संघर्ष करता हुआ डूब गया। आसपास के राहगीर और लोग पुल पर एकत्रित हो गए, लेकिन कोई भी युवक को बचाने की कोशिश नहीं कर पाया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी। हालांकि, अब तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला है। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक ने गायघाट पुल पर अपनी बाइक खड़ी की थी और आत्महत्या की नीयत से नदी में छलांग लगाई।
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक कौन था और उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।