PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़-प्रतापगढ़ में महिला वार्ड पंच और महिला सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर और सील लगाकर जालसाजी करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर वार्ड पंच और सरपंच ग्रामीणों के साथ मिनी सचिवालय पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
जिले के पीपलखूंट उपखंड की रोहनिया ग्राम पंचायत की सरपंच बबीता मीणा और वार्ड पंच निर्मला मीणा ने बताया कि ठाकरा गांव के रहने वाले ईश्वर मीणा और उसकी पत्नी गीता मीणा ने उनके फर्जी हस्ताक्षर और सील लगाकर जालसाजी की है। इस संबंध में उन्होंने कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर विनय पाठक को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि बीती 30 सितंबर को उन्हें सूचना मिली कि ठाकरा गांव में सर्वे और शिक्षा सहायक की भर्ती के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। स्वास्थ्य परियोजना के कर्मचारी इस संबंध में वहां आने वाले थे। सरपंच और वार्ड पंच मौके पर पहुंचे, शाम 6 बजे ठाकरा के निवासी ईश्वरलाल मीणा और उसकी पत्नी गीता स्वास्थ्य परियोजना के कर्मचारी के साथ पहुंचे और कहा कि सर्वे हो चुका है, और केंद्र उनके घर पर खुलेगा। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, तो ईश्वरलाल ने धमकी दी कि वह पुलिस में है
और सभी को जेल में डलवा देगा।
इस दौरान परियोजना के कर्मचारी द्वारा दिखाए गए कागजात में सरपंच बबीता मीणा और वार्ड पंच निर्मला मीणा के हस्ताक्षर और सील लगी हुई थीं, जो फर्जी थीं। साथ ही, कई ग्रामीणों के भी हस्ताक्षर उस पर मौजूद थे। ग्रामीणों ने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि ये हस्ताक्षर फर्जी हैं। इसके बाद ईश्वरलाल और उसकी पत्नी गीता ने धमकाना शुरू कर दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि ईश्वरलाल और गीता मीणा ने फर्जी हस्ताक्षर और सील लगाकर जालसाजी की है। उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।