PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़-प्रतापगढ़ में ब्लॉक प्रमुखी चुनाव से जुड़ी रंजिश के चलते शहर के बीचों-बीच हिंसा भड़क उठी। इस घटना में पूर्व विधायक धीरज ओझा और उनके भाई पर हमला किया गया।
फायरिंग के दौरान धीरज ओझा बाल-बाल बच गए, लेकिन मारपीट में उनके भाई को चोटें आईं। घटना के बाद धीरज ओझा के समर्थकों ने आरोपियों की तीन गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया और एक आरोपी को पकड़कर पीटा।
घटना के जानकारी के अपर पुलिस अधीक्षक को सिटी समेत कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल अब तक किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर मिलने की सूचना नहीं है। धीरज ओझा के भाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वर्चस्व को लेकर लंबे समय से विवाद
पूर्व विधायक धीरज ओझा ने इस हमले के लिए पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद दुबे और उनके समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया है। विवाद की जड़ शिवगढ़ ब्लॉक प्रमुखी का चुनाव बताया जा रहा है। चुनाव में वर्चस्व को लेकर दोनों पक्षों में लंबे समय से तनातनी चल रही है।
घटना के दौरान पुलिस की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं, क्योंकि डीएम आवास से लेकर शहर तक यह पूरा ड्रामा चलता रहा, लेकिन पुलिस अधिकारी हरकत में नहीं आए।