PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़-प्रतापगढ़ की कुंडा कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर आशिक मदरियापुर रोड पर सोमवार रात कुंडा पुलिस और SWAT टीम के साथ एक इनामी बदमाश की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए कुंडा सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
क्षेत्राधिकारी कुंडा अजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कमलेश दुबे, जो बिहार रोड बंतरी रैयापुर का निवासी है, चोरी, डकैती और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामलों में वांछित था। पुलिस ने इसके खिलाफ 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था, और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
सीओ ने बताया कि सोमवार रात मुखबिर की सूचना पर कुंडा कोतवाल सत्येन्द्र सिंह और SWAT टीम प्रभारी सुनील यादव ने शेखपुर आशिक मदरियापुर रोड पर बिना नंबर की बाइक से आते हुए युवक को देखा। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में लग गई, जिससे वह घायल हो गया।
मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने कमलेश दुबे के पास से एक 315 बोर का तंमचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा, एक जोड़ी पायल, दो हजार रुपए नगद, और एक चोरी की लाल रंग की हीरो बाइक बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।