PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़-प्रतापगढ़ के महेशगंज थाना क्षेत्र के शिवगढ़ मछेहा हरदोपट्टी गांव में शनिवार शाम दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान एक दुखद हादसा हो गया। विसर्जन यात्रा के दौरान डीजे पर मौजूद कुछ युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए, जिससे आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि 4 घायलों का इलाज लालगंज ट्रामा सेंटर में चल रहा है।
हादसे की जानकारी
दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन पूरे देश में विजयदशमी पर्व के साथ-साथ धूमधाम से किया जा रहा था। प्रतापगढ़ जिले के शिवगढ़ तूरी मछेहा हरदोपट्टी गांव में दुर्गा समिति के लोग माँ दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए गाजे-बाजे और डीजे के साथ यात्रा पर निकले थे। हरदोपट्टी के पास ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से डीजे पर सवार कुछ युवक बुरी तरह झुलस गए। घटना के तुरंत बाद भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।
https://youtube.com/shorts/R1Rkrc2IGoQ?feature=share
Video
मृतकों और घायलों की स्थिति
सूचना मिलते ही महेशगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत लालगंज ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां शिवगढ़ मछेहा निवासी रंजीत कुमार सरोज (26) को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, प्रदीप कुमार सरोज की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी भी मौत हो गई।
खुशियों का माहौल मातम में बदला
दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान खुशी का माहौल अचानक इस हादसे से मातम में बदल गया। भक्त जो जयकारे और नाच-गान के साथ विसर्जन के लिए निकले थे, उन्हें हादसे के बाद चीख-पुकार और दुख का सामना करना पड़ा।