PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ पुलिस ने आज एक महिला चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किए गए बर्तन बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में आईना (31) को पकड़ा गया है।
बता दें कि घटना 29 जनवरी 2025 की है, जब श्यामलाल आंजना के परिवार के खेत पर काम करने जाने के दौरान उनके घर का ताला तोड़कर चोरी की गई थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस को पता चला कि एक महिला बांसवाड़ा रोड की तरफ बर्तन लेकर घूम रही है। पुलिस ने निर्माणाधीन महिला थाने के पीछे से संदिग्ध महिला को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपनी पहचान मंदसौर जिले के रूपावली गांव की रहने वाली आईना के रूप में बताई। कड़ी पूछताछ में उसने गंधेर गांव के एक खाली मकान से बर्तन चोरी करना स्वीकार किया।
महिला कचरा बीनने का काम करती थी और इसी बहाने चोरी की वारदात को अंजाम देती थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए पीतल और तांबे के बर्तन बरामद कर लिए हैं। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

