PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़-प्रतापगढ़ में बुधवार देर शाम अपने खेत पर काम कर रहे एक अधेड़ किसान को जहरीले जानवर ने काट लिया, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच जारी है।
प्रतापगढ़ थाने के जांच अधिकारी दशरथ लाल ने बताया कि खेरोट के जोगीखेड़ा खतोड़ी निवासी दिनेश मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका भाई भेरूलाल (50) पुत्र नागजी मीणा, अपने खेत पर देर शाम कृषि कार्य कर रहा था। इसी दौरान किसी जहरीले जानवर ने उसे काट लिया। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग उसके पास पहुंचे, लेकिन तब तक वह अचेत हो चुका था। परिजन और ग्रामीण तुरंत उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।