PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़-प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली इलाके में पुलिस लाइन परिसर में 11,000 वोल्ट के बिजली के तार टूटने से एक सिपाही की करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना तेज बारिश और बिजली कड़कने के कारण हुई।
सिपाही शिवम कनौजिया बाराबंकी का निवासी था और पुलिस विभाग के अकाउंटेंट सेक्शन में तैनात था। घटना के समय अपने आवास की ओर जा रहा था। अचानक टूटे हुए तार से करंट लगने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजनों को दी गई सूचना
तत्काल पुलिस अधीक्षक और अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई, जिससे उनके बीच कोहराम मच गया। परिजन बाराबंकी से प्रतापगढ़ के लिए रवाना हुए हैं