PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़-प्रतापगढ़ के महेशगंज थाना क्षेत्र के हीरागढ़ नगर पंचायत में हादसा हो गया। खेत की सिंचाई कर रहे 48 वर्षीय व्यवसाई दिनेश केसरवानी उर्फ पिंटू की करंट लगने से मौत हो गई। वहीं, उन्हें बचाने पहुंचे 45 वर्षीय सोहनलाल पाल भी करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए।
कैसे हुआ हादसा
यह घटना हिरागंज बाजार के नयापुरवा मोहल्ले की है। दिनेश अपने खेत की सिंचाई कर रहे थे, तभी अचानक करंट की चपेट में आ गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन सोहनलाल पाल भी करंट से झुलस गए। परिजन आनन-फानन में दिनेश को लेकर सीएचसी कुंडा पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि, परिवारवालों को यकीन नहीं हुआ और वे उन्हें इलाज के लिए प्रयागराज लेकर चले गए।
मृतक दिनेश केसरवानी परिवार के सबसे बड़े बेटे थे। उनके पांच भाइयों में से बाकी चार सुरेश, सतीश, संजय और मालिक सभी शादीशुदा हैं, जबकि बहन अर्चना भी विवाहित है। दिनेश के परिवार में उनकी पत्नी मीरा देवी, दो बेटे प्रियांशु और हिमांशु, और दो बेटियां सुप्रिया और परी हैं। इस हादसे के बाद परिवार में मातम का माहौल है और पत्नी मीरा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस कर रही है जांच
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं, सोहनलाल पाल का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।