PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़-प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को कॉलेज जा रही एक छात्रा का दिनदहाड़े सरेराह बाइक सवार चार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। बदमाशों ने उसे जंगल में बंधक बनाकर रखा। करीब 4 घंटे के बाद छात्रा किसी तरह बदमाशों को चकमा देकर वहां से भाग निकली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आइए जानते हैं पूरा मामला…
विक्रमपुर गांव निवासी छात्रा पलक रोज की तरह कॉलेज के लिए निकली थी। कॉलेज के पास टेम्पो से उतरते ही, उसे दो बाइकों पर सवार चार युवकों ने जबरन रोक लिया और मुंह दबाकर जंगल की ओर ले गए। आरोप है कि बदमाशों ने अष्टभुजा नगर के पीछे के जंगल में उसे बंधक बनाकर रखा। मौका देखकर छात्रा ने हिम्मत दिखाई और बदमाशों को चकमा देते हुए वहां से भाग निकली।
डरी-सहमी पहुंची तिराहे पर
भागते-भागते वह किसी तरह अष्टभुजा नगर तिराहे पर पहुंची, जहां उसकी हालत देखकर स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए आगे आए। लोगों ने उसे ढाढस बंधाया और परिजनों के साथ ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने छात्रा का बयान लिया और घटनास्थल की ओर रवाना हुई।
आरोपियों की तलाश शुरू
शहर कोतवाल अर्जुन सिंह ने बताया कि छात्रा ने बहादुरी से बदमाशों से खुद को बचाया। पुलिस ने आरोपियों के हुलिए के आधार पर उनकी खोजबीन शुरू कर दी है। परिजनों से तहरीर भी प्राप्त हो गई है। कोतवाल ने दावा किया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।