PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़-प्रतापगढ़ के रानीगंज थाना क्षेत्र के सडौरा गांव में आपसी रंजिश का मामला खूनी खेल में तब्दील हो गया। दबंगों ने मोहम्मद शोएब नाम के युवक को गोली मार दी। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल घायल शोएब को रानीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज और फिर प्रयागराज भेजा गया।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस घटना के बाद से पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने बताया कि घटना के तुरंत बाद टीमों का गठन किया गया है, जो आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई में जुटी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा, ताकि इलाके में शांति व्यवस्था कायम की जा सके।
गांव में दहशत का माहौल इस वारदात के बाद सडौरा गांव में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रंजिश की वजह से अक्सर विवाद होते रहते हैं, लेकिन इस बार मामला खूनी खेल में बदल गया। पुलिस का कहना है कि सभी संभावित एंगल से जांच जारी है और जल्द ही मामले की तह तक पहुंचा जाएगा।