PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़-प्रतापगढ़ में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए है। मामला देवगढ़ थाना क्षेत्र के अनूपपुरा गांव में रविवार का है।
मिली जानकारी के अनुसार संगीता (24) पत्नी शिवलाल मीणा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के भाई हेमराज ने सोमवार सुबह पुलिस को इस संबंध में रिपोर्ट दी है। उसने बताया- संगीता की शादी वर्ष 2022 में अनूपपुरा निवासी शिवलाल मीणा के साथ हुई थी।
हेमराज ने बताया- ससुराल पक्ष संगीता के साथ शादी के बाद से ही लगातार मारपीट और गाली-गलौज कर रहा था। करीब एक महीने पहले भी विवाद के कारण संगीता मायके आ गई थी, जिसे समझाइश के बाद वापस ससुराल भेजा गया था।रविवार को पड़ोसियों ने फोन कर सूचना दी कि संगीता ने घर पर फंदा लगा लिया है। इसके कुछ देर बाद अस्पताल से परिजनों को फोन आया। हेमराज का आरोप है कि घटना के बाद ससुराल पक्ष ने उन्हें कोई सूचना नहीं दी।
परिजनों ने संगीता की मौत को संदिग्ध बताया है। उन्होंने मांग की है कि जब तक ससुराल पक्ष उपस्थित होकर बातचीत नहीं करता, तब तक पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा।
फिलहाल संगीता का शव जिला अस्पताल प्रतापगढ़ की मॉच्र्युरी में रखवाया गया है। पुलिस दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। दोनों पक्षों की सहमति के बाद ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


