PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़-प्रतापगढ़ में आज एक युवक अपने ही खेत में मृत पड़ा हुआ था। जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया।
कोतवाली थाना अधिकारी दीपक बंजारा ने बताया कि धामलिया निवासी हरिराम मीणा ने प्रकरण दर्ज करवाया कि 10 दिसंबर को वह चाचाखेड़ी गांव में अपने ससुर की मृत्यु होने पर पत्नी के साथ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। 11 दिसंबर को वहां पर उसका बेटा नवीन (35) भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था। भोजन करने के बाद वह दोपहर में वापस निकल गया। जिसके बाद में उसे सूचना मिली कि उसके बेटे नवीन की मौत हो गई है।
पुलिस में दर्ज करवाए गए प्रकरण में हरिराम ने बताया कि उसकी मौत कैसे हुई उसे नहीं पता लेकिन अंतिम बार वह मेरे भाई के लड़के विष्णु के साथ देखा गया था और दोनों साथ में थे। शाम को उसका बेटा खेत पर कृषि कार्य कर रहा था। पुलिस ने मौके से शव को जिला चिकित्सालय की मॉर्च्यूरी में पहुंचाया। जहां पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया। मामले में दोनों चचेरे भाइयों नवीन और विष्णु के बीच अनबन चल रही थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और परिजनों से पूछताछ कर रही है।