PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़ जिले की पाल ग्राम पंचायत के तलाई पाल गांव की रहने वाली इंदिरा मीणा (22) पुत्री कान्हा मीणा गुजरात के कच्छ जिले के कधेराई गांव में बोरवेल में गिर गई। करीब 32 घंटे बाद इंदिरा को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई।
हादसा सोमवार सुबह 6 बजे हुआ। युवती करीब 30 फीट की गहराई में फंसी थी, वहीं बोरवेल की गहराई 540 फीट थी। इंदिरा हर साल अपने भाई के साथ मजदूरी के लिए गुजरात जाती थी और खेती के काम में सहयोग करती थी
युवती के बोरवेल में गिरने की सूचना पर कच्छ जिला कलेक्टर, पुलिस प्रमुख, भुज प्रशासन की टीम के साथ अग्निशमन विभाग और 108 एम्बुलेंस टीम और गांधीनगर से एनडीआरएफ की टीम पहुंची थी। प्रतापगढ़ प्रशासन को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली, कलेक्टर ने तुरंत युवती के परिजनों से संपर्क कर उन्हें कच्छ रवाना किया। साथ ही कलेक्टर ने गुजरात प्रशासन से बातचीत कर इंदिरा के रेस्क्यू की जानकारी ली।
तलया सरपंच मिट्ठू लाल ने बताया-इंदिरा अविवाहित थी और अपने परिवार के साथ मजदूरी करती थी। युवती समेत परिवार में 5 भाई बहन हैं। जिसमें चार बहन और एक भाई है। तीन बहनों की शादी हो चुकी है। युवती परिवार में रिश्ते के भाई के सथ एक महीने पहले मजदूरी के लिए गुजरात गई थी। 7 साल पहले युवती के माता पिता का निधन हो गया था। परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। लड़की के भाई सूरज को गुजरात भेजा गया है।