PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़ (उदयपुर)-प्रतापगढ़ में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेंद्र गिरी गोस्वामी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को उनके निधन के बाद 33 साल तक भारत रत्न से वंचित रखा और उनके नाम का इस्तेमाल सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए करती रही।
गोस्वामी ने कहा कि बाबा साहब को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की सिफारिश पर मिला था। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने संविधान के जरिए देश में समतामूलक समाज की स्थापना की, लेकिन कांग्रेस ने उनके योगदान को कभी उचित सम्मान नहीं दिया। भाजपा नेता ने यह बात भाजपा पीपलखूंट मंडल की ओर से आयोजित संविधान गौरव यात्रा कार्यशाला में कही।
घंटाली के महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित इस कार्यशाला की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कचरू लाल निनामा ने की। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता और डॉ. अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। कार्यक्रम में पूर्व पंचायत समिति सदस्य नाजूराम डिंडोर, पूर्व महामंत्री खातुराम मईड़ा, हीरालाल महिड़ा, शंकर लाल मीणा और ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष अजमल मीणा सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।