PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़-प्रतापगढ़ में मंगलवार को एक विवाहिता की जहरीली वस्तु खाने से मौत हो गई। मृतका की पहचान श्यामा मीणा के रूप में हुई है। जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान बुधवार को उसकी मृत्यु हो गई। मामला सुहागपुरा थाना क्षेत्र के डोली गांव का है।
सुहागपुरा थानाधिकारी रमेश चंद्र ने बताया- मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। विवाहिता की शादी को सिर्फ डेढ़ वर्ष ही हुए हैं, इसलिए मामले की जांच प्रतापगढ़ एसडीएम करेंगे।
पिता की शिकायत पर मामला दर्ज
मृतका के पिता रमेश मीणा, निवासी लाम्बाडाबरा, ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि श्यामा का विवाह डेढ़ साल पहले डोली निवासी विकास मीणा के साथ हुआ था। मंगलवार शाम करीब 7 बजे किसी बात को लेकर श्यामा ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया।
परिजनों ने श्यामा को जिला चिकित्सालय पहुंचाया और पिता को सूचना दी। बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे उपचार के दौरान श्यामा की मृत्यु हो गई। रमेश मीणा ने पुलिस को रिपोर्ट देकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।
पुलिस ने रमेश मीणा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसकी जांच प्रशासन द्वारा की जाएगी।