PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़-प्रतापगढ़ नगर कोतवाली क्षेत्र के सदर चौराहे पर ट्रैफिक चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार युवक ने ट्रैफिक सिपाही पर हमला कर दिया। युवक ने सिपाही का कॉलर पकड़ लिया और सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, साथ ही जान से मारने की धमकी दी।
नगर कोतवाली क्षेत्र के सदर चौराहे पर यातायात प्रभारी संतोष शुक्ला अपनी टीम के साथ शराब पीकर बाइक चलाने वालों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान, सिपाही अरविंद कुमार ने दो युवकों को रोका और उनका नशा चेक करने के लिए ब्रीथ एनालाइजर मशीन का इस्तेमाल किया। जांच के दौरान पता चला कि बाइक चालक ने 188 मिलीलीटर शराब पी रखी थी।
इसपर दोनों युवक भड़क गए और सिपाही अरविंद कुमार का कॉलर पकड़ लिया। जब सिपाही ने चालान करने की कोशिश की, तो युवकों ने धमकी देना शुरू कर दिया और सरकारी कार्य में बाधा डाली। इस घटना के बाद यातायात प्रभारी संतोष शुक्ला और उनकी टीम ने एक आरोपी, विकास पटेल (पंजाबी मार्केट निवासी) को गिरफ्तार कर लिया। दूसरा आरोपी, दीप पांडेय उर्फ सुमित (लीलापुर तेजगढ़ निवासी) मौके से फरार हो गया। नगर कोतवाल अर्जुन सिंह ने बताया कि एक युवक को गिरफ्तार किया गया है और दूसरे की तलाश जारी है।
सड़क सुरक्षा अभियान के तहत कार्रवाई
आपको बताते चलें कि अगस्त माह से अब तक सड़क सुरक्षा अभियान के तहत 1 करोड़ 44 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इस दौरान ओवरस्पीडिंग के कारण 96 गाड़ियों का चालान किया गया, जबकि ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों में 15 गाड़ियों पर चालान और सीज की कार्रवाई की गई है।