PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़-प्रतापगढ़ के कुंडा थाना क्षेत्र में काम कर घर लौट रहे युवक पर दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां इलाज चल रहा है। शोर शराबा के बाद स्थानीय लोग के पहुंचने पर दबंग मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत किया। लेकिन पुलिस घटना को संदिग्ध बता रही है।
कुंडा थाना क्षेत्र के पनाहनगर बरई (मन्नान की बाजार) निवासी वासुदेव विश्वकर्मा का बेटा बबलू नई बाजार की आरा मशीन पर काम करता है। आरोप है कि वह घर लौट रहा था। बाईपास से शाहकरम अली के रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे थे। दो युवकों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। खून से लतपथ युवक घर पहुंचा।
घटना को लेकर परिजनों में भय और आक्रोश
परिजनों ने घायल युवक को सीएचसी में भर्ती कराया। उसके बाद घायल पीड़ित अपने परिजन के साथ कुंडा कोतवाली लेकर पहुंचे। पीड़ित परिवार ने कुंडा पुलिस से शिकायत किया। हालांकि घटना को लेकर परिजनों में भय और आक्रोश है।
कुंडा कोतवाल सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर एसआई अरुण कुमार को मौके पर भेजकर जांच पड़ताल कराया गया। घटना की पुष्टि नहीं हुई है। घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। मामले की जांच कराई जा रही है।