PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़-प्रयागराज के महेशगंज थाना क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान करंट लगने से दो युवकों की मौत हो गई। इस हादसे में कुल छह लोग झुलसे थे। पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. अनिल कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए महेशगंज थाना प्रभारी पुषराज सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है, जबकि उप निरीक्षक देव नारायण राय और बीट सिपाही चंदन को निलंबित कर दिया है।
यह घटना शिवगढ़ तुरीं गांव में हुई, जहां विसर्जन जुलूस के दौरान डीजे में अचानक बिजली का करंट उतर आया। करंट की चपेट में आने से छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें से दो युवकों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
लोगों में था गहरा आक्रोश
घटना के बाद से स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश था, जिसके मद्देनजर एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। जांच का उद्देश्य घटना के पीछे की लापरवाही को उजागर करना है ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं को रोका जा सके