PALI SIROHI ONLINE
लालगंज-प्रतापगढ़ के हथिगवां थाना क्षेत्र के कोटिला अख्तियारी कबीरपुर सरैया गांव में सोमवार की शाम विवाद के बाद सास और बहू ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे दोनों की हालत गंभीर हो गई। इलाज के दौरान बहू की मौत हो गई। वहीं सास की हालत भी नाजुक बनी हुई है। इस घटना के बाद मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
गायत्री देवी (60) उनकी बहू सन्नों देवी (28) के बीच सोमवार शाम किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस विवाद के चलते नाराज होकर दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। जिससे परिजन गायत्री देवी को इलाज के लिए सीएचसी कुंडा ले गए। जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्रयागराज रेफर कर दिया। जबकि बहू सन्नों देवी को मायके पक्ष के लोग सीधे प्रयागराज लेकर चले गए थे।
इलाज के दौरान बहू की मौत
प्रयागराज में इलाज के दौरान सन्नों देवी की मौत हो गई। उसकी मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतका के भाई नीरज पांडेय ने पुलिस को तहरीर देकर सन्नों के पति प्रवीण पांडेय पर जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर नंदलाल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।