PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़ -प्रतापगढ़ के कुंडा थाना क्षेत्र में एक गांव की दो बच्चों की मां और उसके कथित प्रेमी की घटना ने हड़कंप मचा दिया। महिला का पति दिल्ली में रहता है, और इसी बीच दूसरे गांव का युवक चुपके से उसके घर में घुस गया। महिला के परिवार वालों ने युवक को देख लिया और गांव के लोगों को बुला लिया, जिसके बाद लोगों ने घर के बाहर पहरेदारी शुरू कर दी। ग्रामीणों ने दोनों का वीडियो भी बनाने की कोशिश की।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने युवक को बाहर निकालने की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने दरवाजा खुलवाकर युवक को हिरासत में लिया, जबकि महिला छत से कूदकर भागने की कोशिश करने लगी, लेकिन ग्रामीणों के शोर मचाने पर पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया। इसके बाद महिला और युवक दोनों को थाने लाया गया।
महिला के पति को दिल्ली से बुलाने के लिए पुलिस ने संपर्क किया। वहीं, महिला के दोनों बच्चों को उसके रिश्तेदार अपने साथ ले गए। थाने में दर्जनों महिलाएं और ग्रामीण इकट्ठा होकर कार्रवाई की मांग करने लगे। दिनभर पंचायत के बाद, महिला ने युवक के खिलाफ घर में घुसकर छेड़खानी करने की तहरीर दी।
इस बीच, ग्रामीणों ने एक प्रधान पर युवक को बचाने का भी आरोप लगाया। पुलिस का कहना है कि महिला की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।