PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़-प्रतापगढ़ के साल्हीपुर कंजास गांव में एक प्रधान पर पीड़ित परिवार की भूमिधरी जमीन पर कब्जा करने और उनकी खड़ी धान की फसल काटने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित परिवार का कहना है कि ग्राम प्रधान हरिशंकर यादव ने अपनी ताकत का दुरुपयोग करते हुए उनकी जमीन पर फसल काटने की कोशिश की और उन्हें जबरन भगा दिया।
कई बार की गुहार, फिर भी नहीं हुई कार्रवाई
पीड़ित परिवार ने इस मामले में पुलिस और प्रशासन से कई बार गुहार लगाई, लेकिन अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने 17 अक्टूबर 2024 को जिलाधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) से शिकायत की थी, जिसके बाद जिलाधिकारी ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए थे। लेकिन आरोप है कि प्रधान ने इन आदेशों की भी अवहेलना की है
जातिगत उत्पीड़न का आरोप
शिकायत में यह भी बताया गया है कि प्रधान ने जाति सूचक शब्दों का उपयोग करते हुए परिवार के खिलाफ भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया। आरोप है कि फसल काटने के दौरान प्रधान ने जातीय अपशब्द कहे और परिवार को धमकाया। यह मामला केवल भूमि विवाद का नहीं है, बल्कि जातिगत उत्पीड़न से भी जुड़ा है, जिससे गांव में सामाजिक तनाव बढ़ रहा है। हालांकि कंधई पुलिस का कहना है कि यह मामला जमीन कब्जे से जुड़ा है और विवादित भूमि पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश जारी किया गया है। जमीन की पैमाइश होने तक किसी भी गतिविधि की अनुमति नहीं दी जाएगी।