PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़-प्रतापगढ़ के अंतू थाना क्षेत्र में एक युवक पर हत्या की नियत से हमला करने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी फरार है। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध तमंचा और मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।
पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की थी कि आरोपियों ने उसके खिलाफ धारदार हथियार से हमला किया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू किया।
थानाध्यक्षों को सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
प्रतापगढ़ एसपी डॉ. अनिल कुमार ने आपराधिक क्रियाकलाप में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ सभी थानाध्यक्षों को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इसके तहत अंतू पुलिस ने चेकिंग के दौरान चतुरपुर मोड़ के पास पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध तमंचा और बाइक बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों को विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधी चाहे कितना भी शातिर क्यों न हो, पुलिस उसे पकड़कर जेल भेजने के लिए तत्पर है।