PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़-प्रतापगढ़ के सांगीपुर इलाके के पूरे गोविंद राम कुम्भापुर गांव में झाड़फूंक के बहाने धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया गया है। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को वहां से हटा दिया। हालांकि, मुख्य आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया।
चंगाई सभा के जरिए धर्मांतरण का आरोप
रविवार को विश्व हिंदू परिषद के खंड कार्यवाहक विमलेश मिश्रा, हनुमान गिरी और रिंकू शुक्ला ने पुलिस को शिकायत दी कि गांव के अरविंद वर्मा, जो कि जगन्नाथ वर्मा का पुत्र है, हर रविवार को चंगाई सभा का आयोजन कर झाड़फूंक के बहाने लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहा है। पुलिस के अनुसार, अरविंद वर्मा के खिलाफ इस शिकायत के चलते क्षेत्र के लोगों में नाराजगी थी।
धर्मांतरण के मामलों में पहले भी हुआ है बवाल
जिले में धर्मांतरण को लेकर यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले अंतू के भागीपुर गांव में भी धर्मांतरण के मामले को लेकर विवाद हो चुका है। उस समय विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता और पूर्व विधायक बृजेश मिश्र सौरभ ने चंगाई सभा को रोकने के बाद हवन-पूजन का आयोजन किया था। इस दौरान हंगामा हुआ और पूर्व विधायक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
सांगीपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि धर्मांतरण की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।