PALI SIROHI ONLINE
लालगंज-प्रतापगढ़ में दरोगा ने बेटी के सामने महिला टीचर से छेड़खानी की। चलती ऑटो में इधर-उधर टच करने लगा। महिला ने विरोध किया तो बोला- मैं दरोगा हूं। तुम्हारे साथ संबंध बनाउंगा। मेरा कोई कुछ नहीं कर पाएगा। कहीं शिकायत की तो मां-बेटी की खाल खींच लूंगा।
मामला लालगंज थाना क्षेत्र का है। एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया- महिला टीचर की शिकायत पर लालगंज थाने में मामला दर्ज किया गया। हिरासत में लेकर आरोपी दरोगा का मेडिकल कराया गया। जिसमें वह शराब के नशे में धुत पाया गया। निलंबित करके उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है।
अभी 2 दिन पहले ही आरोपी दरोगा रामकेवल का प्रयागराज से प्रतापगढ़ के नवाबगंज थाने पर ट्रांसफर हुआ है। वह ड्यूटी ज्वाइन करने प्रतापगढ़ आया था। शराब के नशे में इस कदर धुत था कि नवाबगंज जाने की जगह वह लालगंज पहुंच गया था
अब पढ़िए पूरा मामला…
महिला शिक्षक अपनी बेटी के साथ बागेश्वर धाम (मप्र) से गुरुवार सुबह प्रतापगढ़ पहुंची। बस स्टैंड पर लालगंज जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान दरोगा रिजर्व ऑटो में बस स्टैंड से नवाबगंज के लिए निकल रहा था। महिला और बेटी को खड़ा देख उसने लिफ्ट के लिए पूछा। कहा- आपको किधर जाना है। महिला बोली- हमें लालगंज जाना है। दरोगा बोला- हमें भी लालगंज ही जाना है। महिला अपनी बेटी के साथ ऑटो में बैठ गई।
पुलिस को दी तहरीर में महिला टीचर ने बताया- बैठने के कुछ देर बाद पता चला कि वह काफी नशे में हैं। जब ऑटो मोहनगंज पहुंची तो वह छेड़खानी करने लगे। इधर-उधर हाथ लगाने लगे। जब मैंने उनको मना किया तो बोले- मैं डबल स्टार हूं। ये देखो मेरी वर्दी टंगी है। मेरा नाम रामकेवल है। तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगी, जो करना है कर लो।
उसके बाद वो और छेड़खानी करने लगे। बोले- तुम मेरी रानी हो, दिल का टुकड़ा हो। तुम्हे नवाबगंज उठा ले जाउंगा। मैं दोबारा मना किया तो बोले- तुम कुछ नहीं कर पाओगी। दरोगा हूं कोई कुछ नहीं कर पाएगा।
दरोगा बोला- मैं तुम्हें लालगंज से ढूंढ निकालूंगा टीचर ने बताया, इसके बाद मैंने ऑटो रुकवाया। जब बेटी को लेकर उतरने लगी तो उसने मेरा हाथ पकड़ लिया। कहा- तुम्हें कहीं जाना नहीं है। अगर तुम गई तो मैं तुम्हें छोडूंगा नहीं। मैं तुम्हें लालगंज में ढूंढ लूंगा। मैंने रास्ते भर में सुन लिया है कि तुमको कौन से स्कूल में जाना होता है।
महिला ने कहा- इसलिए मुझे खतरा भी है की वो कभी भी यहां आकर मुझे परेशान कर सकता हैं। उन्होंने मेरे साथ बहुत बदतमीजी की, अभद्रता की। ये भी कहा कि ढूंढ कर तुम्हारे साथ संबंध बनाउंगा। इसलिए मैं चाहती हूं कि उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।
पीड़िता ने आरोपी दरोगा के खिलाफ दर्ज कराया केस महिला ने बताया कि वह किसी तरह से लालगंज थाने पहुंची। वहां पुलिस से पूरी आपबीती बताई। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दरोगा को हिरासत में लिया। मेडिकल के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया।