PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की प्रतापगढ़ टीम ने सोमवार को अरनोद थाना अधिकारी और एक दलाल को आठ लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। यह राशि एक व्यक्ति को एनडीपीएस के प्रकरण में आरोपी नहीं बनाने की एवज में मांगने का आरोप है।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रमसिंह परमार ने बताया कि निकटवर्ती मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के पीपलोदा के एक व्यक्ति ने ब्यूरो कार्यालय में शिकायत दी कि अरनोद थाना प्रभारी सुरेंद्र सोलंकी और दलाल कांतिलाल प्रजापत उर्फ गुड्डू एनडीपीएस के प्रकरण में आरोपी नहीं बनाने की एवज में आठ लाख रुपए की मांग कर रहे हैं।
इसके बाद ब्यूरो की ओर से शिकायत का सत्यापन कराया गया। रिश्वत की यह राशि थाने में दलाल के मार्फत मांगी जा रही थी। इस पर ब्यूरो कार्यालय ने अरनोद थाने में पहुंचकर कार्रवाई की। यह कार्रवाई देर शाम तक जारी रही। उन्होंने बताया कि इसमें और भी कई खुलासे हो सकते हैं।