PALI SIROHI ONLINE
धरियावद। प्रतापगढ़ से अहमदाबाद के बीच संचालित राजस्थान रोडवेज की चलती बस रविवार को धरियावद क्षेत्र के खूंता में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस के पीछे के दोनों पहिए निकल गए। गनीमत रही कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ। बस में 40 से यात्री सवार थे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद सभी यात्रियों को अन्य बस मंगवाकर रवाना किया गया।
जानकारी के अनुसार रविवार को प्रतापगढ़ से अहमदाबाद की ओर जा रही रोडवेज बस जब खूंता गांव पहुंची। इस दौरान अचानक बस के पिछले दोनों टायर अचानक बस से अलग होकर निकल गए। वहीं, बस बिना टायर के क़रीब 20 फ़ीट तक रगड़ती हुई चली। बाद में एक जगह ठहर गई। हालांकि चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए।
रक्षाबंधन पर्व के चलते बस यात्रियों से भरी हुई थी। हादसे के बाद यात्रियों के चेहरे पर डर नजर आया। बस में सवार यात्रियों का कहना था कि रोडवेज की इन घटिया बसों के कारण कई बार हादसे हो चुके हैं। लेकिन प्रतापगढ़ डीपो की इन खटारा बसों को हटाया नहीं जा रहा है। इसके बाद अन्य बस के माध्यम से सभी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।