PALI SIROHI ONLINE
प्रतापगढ़ (उदयपुर)-प्रतापगढ़ में ब्राउन शुगर की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 6 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है। रठांजना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान आरोपियों को पकड़ा है।
रठांजना के थानाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि उनकी टीम नीमच-प्रतापगढ़ रोड पर वाहनों की जांच कर रही थी।
इस दौरान एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पुलिस को संदिग्ध लगे। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम अर्जुन मीणा (25) पुत्र मांगीलाल मीणा और मोहन मीणा (23) पुत्र नानालाल मीणा निवासी पानमोड़ी, थाना रठांजना बताया। पुलिस ने जब तलाशी ली तो दोनों के पास से 6 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई।
थानाधिकारी ने तत्काल इस मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी। एसपी के निर्देश पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना रठांजना में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

