PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
प्रांत संगठन मंत्री ने आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय की सभी व्यवस्थाओं एवं कार्यों का अवलोकन किया गया
तखतगढ 14 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक सुमेरपुर में बुधवार को रवि कुमार जी (प्रांत संगठन मंत्री विद्या भारती जोधपुर) विजय कुमार जी मालवीय (प्रांत कोषाध्यक्ष विद्या भारती जोधपुर) का एक दिवसीय प्रवास हुआ। वंदना सत्र में जिला अध्यक्ष गिरिजानंदन तोषनीवाल, स्थानीय प्रबंधन समिति अध्यक्ष मीठालाल रांका उपाध्यक्ष श्री जितेश बाठिया ,व्यवस्थापक सोहनलाल नागर कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार लुणिया, मनीष बाठिया, प्रधानाचार्य श्रवण त्रिवेदी सहायक प्रधानाचार्या वीनू सोलंकी, प्राथमिक प्रधानाचार्य कुलदीप कुमार एवं सभी भैया जी दीदी उपस्थित मे प्रांत संगठन मंत्री जी द्वारा विद्यालय की सभी प्रकार की व्यवस्थाओं एवं कार्यों का अवलोकन किया गया।
विद्यालय की बाल संसद, कन्या भारती ,छात्र संसद, कक्षा प्रमुखो के साथ बैठक ली एवं प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ भी बैठना हुआ। वंदना सत्र में माननीय एसडीएम साहब हरि सिंह जी देवल द्वारा विद्यालय को एक डिजिटल बोर्ड देने की घोषणा हुई। पूर्व छात्र प्रभव व्यास द्वारा रामदेव सरस्वती संस्कार केंद्र का वार्षिक खर्च देने की घोषणा हुई। प्रबन्ध समिति एव विद्यालय परिवार की ओर से आप दोनों का बहुत-बहुत साधुवाद। भाई साहब के प्रवास पर विद्या मंदिर के पूर्व छात्र प्रतीक परमार ने अपने जन्म दिवस पर विद्यालय में 12 पौधे भेंट किये। पूर्व छात्र ,भाई साहब, प्रबंध समिति एवं विद्यालय के सभी भैया जी ,दीदीजी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। सभी ने मिलकर भैया को जन्म दिवस की बधाई दी।