PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल
पालिम सोजत सिटी में पाली सांसद पीपी चौधरी ने कहा कि गुरुदेवों के गुणों की व्याख्या करने में हमारे शब्द छोटे पड़ जाते हैं। मरूधर केसरी श्री मिश्रीलाल जी महाराज सा. और श्रमण संघ के वरिष्ठ प्रवर्तक व शेरे राजस्थान लोकमान्य संत रूपचंद्र (रूपमुनि) महाराज जी सा महान संत थे। अगर उनके गुण के अंशमात्र भी जीवन में आ जाएँ तो हमारा जीवन सफल हो जायेगा।
पाली सांसद पीपी चौधरी ने आचार्य श्री रघुनाथ जन्म धरा, गुरु मिश्री संयम भूमि, तपो भूमि सोजत सिटी में आयेाजित गुरुद्वय जन्म महोत्सव में सहभागिता कर दोनों अद्वितीय संतों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस दौरान प.पू. मरूधरा भूषण, शासन गौरव, संत शिरोमणी प्रवर्तक गुरुदेव श्री सुकन मुनजी म.सा और प.पू. तपस्वी रत्न ज्योतिष सम्राट उप प्रवर्तक गुरूदेव श्री अमृत मुनिजी म.सा. के दिव्य दर्शन और आशीर्वाद से धन्य हुआ।
पाली सांसद पीपी चौधरी ने इस पावन आयोजन में आमंत्रित कर मान-सम्मान देने के लिए श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रामक संघ का हृदय की अनंत गहराइयों से आभार व्यक्त किया