PALI SIROHI ONLINE
नागाणी-पोसितरा गांव में बीती रात चोरों ने 3 मंदिरों में चोरी कर ली। लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चुराकर ले गए। कालंट्री पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ चोरों की तलाश भी शुरू की।
पुलिस ने अनुसार चोरों ने पुरोहित समाज, प्रजापत समाज एवं माली समाज के मंदिरों के दरवाजों के ताले और कुंडियां तोड़कर चोरी की। गांव के भैरू राजपुरोहित ने बताया कि पोसितरा गांव के क्षेमकारी माताजी मंदिर, अर्बुदा माताजी मंदिर और चामुंडा माताजी मंदिर से करीब 4 किलो चांदी के आभूषण और एक सोने की नथ चोरी कर ले गए। लगातार मंदिरों को निशानाबनाए जाने की इस वारदात से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की है।

