
PALI SIROHI ONLINE
पोसालिया (सिरोही)-पालड़ी एम गांव में शुक्रवार को एक युवक की 125 फीट गहरे सूखे कुएं में गिरने से मौत हो गई। सूचना के बाद पालड़ी एम पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कुएं से युवक को निकालने के लिए सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया।
इससे पहले ग्रामीणों व पुलिस से गांव के एक युवक को रस्सी बांधकर कुंए में उतारा, 60 फीट तक पहुंचने के बाद कुंए में जहरीली गैस होने से उसका दम घुटने लगा तो पुलिस ने उसे निकाल लिया। बाद में सिविल डिफेंस टीम पहुंची, ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं होने से टीम भी कुछ नहीं कर सकी। बाद में पुलिस ने जोधपुर से डिफेंस टीम को बुलाया। शाम 7.30 बजे जोधपुर से पहुंची टीम ने ऑक्सीजन की सहायता से कुंए में उतरी। पौन घंटे की मशक्कत के बाद रात 8.45 बजे शव को कुएं से निकाला। रात 8.45 बजे टीम ने कुंए से शव निकाला और पालड़ी एम मोर्चरी में रखवाया। शनिवार सुबह परिजन की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया जाएगा। तब स्पष्ट होगा कि मौत का कारण क्या रहा गिरना या जहरीली गैस। पुलिस ने बताया कि युवक मानसिक रूप से बीमार था। एक साल पूर्व युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया था। पुलिस ने परिजन की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की। इधर, सूचना पर शिवगंज डिप्टी पुष्पेंद्र वर्मा भी पहुंचे। पालड़ी एम थानाधिकारी फगलुराम विश्नोई ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे पालड़ी एम निवासी अर्जुन (30) पुत्र सवाराम 125 फीट गहरे कुंए में गिर गया, जिससे मौत हो गई।


