PALI SIROHI ONLINE
पोसालिया क्षेत्र में दो-तीन दिन से कोहरे के कारण सर्दी का मिजाज तेज है। बादल रहने से शनिवार को रात्रि में सर्दी के साथ कोहरा पड़ने से फसलों पर पानी के बूंद के ओस जमी रही। रविवार सुबह 10 बजे तक तेज सर्दी रही बाद में मौसम परिवर्तन होकर धूप के साथ शीतलहर की हवा का दोहरा असर शुरू। किसान उप सरपंच श्रवन सिंह देवड़ा रूखाड़ा ने बताया कि एक-दो दिन से लगातार कोहरा छाया ठंडी हवा बादल छाए रहने के बाद सरसों, जीरा, सौंफ व ईसबगोल सहित अन्य फसलों में पाला हिम पात पढ़ने कि संभावना बढ़ रही है। किसानों के फसलों के पौधों पर काफी प्रभाव से फसल को नुकसान होने की आशंका है।