PALI SIROHI ONLINE
पोसालिया-पालड़ी एम थाना क्षेत्र के पोसालिया कस्बे में सोमवार सुबह एक महिला ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। पोसालिया निवासी नगाराम मीणा की बेटी ममता (22) ने पीहर में सोमवार सुबह फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया। बेटी को फंदे पर लटका हुआ देख उसकी मां जोरों से चिल्लाई। मां की आवाज सुनकर भाई – पहुंचा। भाई और मां ने महिला को उतरा और – इलाज के लिए पालड़ी एम के अस्पताल लेकर पहुंचे।
शिवगंज डीएसपी पुष्पेंद्र वर्मा, पालड़ी एम थाना अधिकारी हुकुम सिंह भाटी, सहायक उप – निरीक्षक मोहन दास टीम सहित मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। मामला दर्ज कर पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजन को सौंप दिया है।