PALI SIROHI ONLINE
पोसालिया-पालड़ी एम थाने में दो दिन पहले महिला कांस्टेबल के साथ एक युवक द्वारा बदतमीजी करने का मामला सामने आया है। कांस्टेबल ने थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार जालोर के गुदाठ गांव निवासी गुडिया पत्नी भलाराम जाट ने पालड़ी एम थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि पाली एम में कांस्टेबल के पद पर तैनात है। 6 सितंबर रात को उसकी ड्यूटी थी।
थाना परिसर में थानाधिकारी अपने कक्ष में राजकार्य कर रहे थे। हवालात में शांति भंग के आरोप में कुछ बंदी हवालात थे, जिनकी निगरानी के लिए वह हवालात के पास खड़ी थी। इस दौरान 10 बजे एक व्यक्ति आया और थाना पर एचएम अथवा संतरी को बिना पूछे हवालात में बंद बंदियों से से बातचीत करने लगा। संतरी द्वारा मना किया तो उसने आवेश में उसके साथ बदतमीजी कर धक्का मुक्की की और वर्दी का शर्ट खींचा और सिर से टोपी भी फेंक दी। व्यक्ति शराब पीया था। थानाधिकारी ने उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम कमलसिंह पुत्र ईश्वरसिंह जाति राव निवासी पोसालिया होना बताया।
पुलिस ने राजकार्य में बाधा पहुंचाने और महिला कांस्टेबल के साथ बदतमीजी करने का मामला दर्ज किया।