
PALI SIROHI ONLINE
पोसालिया-पालड़ी एम थाना क्षेत्र के टोल नाके के पास होटल पर रुकी निजी बस से युवक से छीनाझपटी कर पार्सल चुराकर बदमाश फरार हो गए। भागे बदमाशों ने जाते हुए फायरिंग भी की। बताया जाता है कि पार्सल में जेवरात थे। युवक ने मंगलवार को पालड़ी एम थाने में रिपोर्ट दी है।
पालड़ी एम थानाधिकारी फगलुराम विश्नोई ने बताया कि पाली जिले के हिंगोला निवासी जबर सिंह पुत्र विजय सिंह ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि जोधपुर मैं कोरियर का काम करता है। सोमवार को अहमदाबाद पार्सल पहुंचाने जोधपुर से जाखड़ ट्रेवल्स से रवाना हुआ। रात 1.30 बजे ट्रेवल्स की बस पालड़ी एम के निकट टोल के पास प्रतीक्षा होटल पर रुकी। इस दौरान बस में सवार तीन बदमाशों ने छीनाझपटी कर तीनों ने पार्सल छीनकर बस उतरकर भागने लगे। उनका पीछा किया, तो बदमाशों ने हवा में फायरिंग कर भाग गए।
दो बदमाश जोधपुर से चढ़े, एक पाली से थानाधिकारी विश्नोई ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि तीन बदमाशों में से 2 बदमाश जोधपुर से बस में चढ़े थे। वहीं पाली से तीसरा बदमाश चढ़ा। प्रतीक्षा होटल पर रुकने के बाद तीनों ने मिलकर का घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने तीन टीमें गठित की है। एक टीम को पाली और जोधपुर भेजा है। आस पास क्षेत्र के गांवों में तलाश की जा रही है। पार्सल में ज्वैलरी का सामान होने का बताया जा रहा है।


