PALI SIROHI ONLINE
पोसालिया-पालडीएम पुलिस थाना क्षेत्र के फोरलेन हाईवे अरठवाड़ा के पास कार से गोवंश भिड़ गए। कार पेड़ से टकराई। हादसे में गोवंश की मौत हो गई। गनीमत रही कि कार चालक को चोट नहीं लगी।पुलिस थाना पालडी एम थाना अधिकारी हुकमसिंह भाटी ने बताया कि सेवानिवृत्त डॉक्टर आत्माराम चौहान मंगलवार शाम 5.40 बजे कार में सिरोही से जोधपुर की ओर जा रहे थे। दो गोवंश उनकी कार से टकरा गए। कार असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराई।