PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही जिले के पालड़ी थाना क्षेत्र के पोसालिया गांव में सोमवार देर रात को एक दोस्त ने अपने दोस्त की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारा घटनास्थल पर लाठी फेंक कर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, पोसालिया निवासी सुरेश कुमार पुत्र ठाकराराम बावरी और उसके दोस्त ने साथ बैठकर नशा किया था। इसके बाद पोसालिया बस स्टैंड पर किसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई, जो इतनी बढ़ गई कि दोस्त ने पास पड़ा डंडा उठाकर सुरेश कुमार पर अंधाधुंध वार कर दिए।
गिरने के बाद भी पीटता रहा
वार इतने तेज थे कि सुरेश कुमार की नाक और आंख अंदर धंस गईं और आंख के ऊपर फ्रैक्चर हो गया, जिससे वह मौके पर ही गिर गया। इसके बावजूद आरोपी उसे पीटता रहा, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह घटना रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है।
हत्या के बाद गांव में फैली सनसनी
युवक की हत्या की सूचना जैसे ही गांव में फैली, आधी रात को ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पोसालिया के सहायक उप निरीक्षक विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने थानाधिकारी कैलाश दान बारहठ को जानकारी दी। थानाधिकारी ने शिवगंज डिप्टी पुष्पेंद्र वर्मा को सूचित करते हुए मौके की ओर रवाना हुए। करीब 15 मिनट के भीतर दोनों अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और युवक के परिजनों को सूचना देकर बुलाया।
परिजनों में फैला आक्रोश
परिजनों ने शव देखते ही आक्रोश में आकर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने उन्हें शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजन शांत हुए। रात करीब 3 बजे शव को पोसालिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जा सका। पुलिस परिजनों की रिपोर्ट पर पोस्टमॉर्टम करवाकर आगे की कार्रवाई करेगी।


