PALI SIROHI ONLINE
पोसालिया | थाना क्षेत्र में सोमवार को कार की टक्कर से बाइक पर सवार दो भाई घायल हो गए व बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस थाना पालड़ी एम थाना हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार माली ने बताया कि कंसुआ राम पदमाराम प्रजापत निवासी नवरा ने रिपोर्ट दी कि दोनों पुत्र मनीष कुमार व प्रवीण कुमार बाइक लेकर नवारासे सुमेरपुर जा रहे थे। अरठवाड़ा भेव सड़क पर मोड़ में सामने से तेज रफ्तार से तूफान गाडी ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी।
इससे उसके दोनों पुत्र घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए सुमेरपुर भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। क्षतिग्रस्त बाइक को थाने लाया गया।
