PALI SIROHI ONLINE
#दुजाना में दिपावली पर्व को लेकर ग्राम पंचायत ने गांव में चलाया विशेष सफाई अभियान. ग्राम पंचायत क्षेत्र दुजाना में दिपावली पर्व को लेकर ग्राम पंचायत द्वारा चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान का कार्य जोरों पर है। पंचायत द्वारा सफाई कार्य करवाया जा रहा है। गांव में ग्राम पंचायत के सफाईकर्मी विभिन्न गली-मोहल्लों की सफाई में जुटे हुए हैं।
सफाई को लेकर विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। सफाईकर्मियों को गांव में पंचायत के विभिन्न वार्डों की गली-मोहल्लों में मुख्य मार्गों, नालियों के किनारे से कंटीली झाड़ियां,सार्वजनिक स्थानों, मुत्रालयो आदि की सफाई के निर्देश दिए गए हैं।
सफाई कार्य के लिए ग्राम पंचायत ने नियमित सफाईकर्मियों के साथ संवेदक के जरिए टेंडर प्रक्रिया से अतिरिक्त सफाई मजदूर लगाए हैं।ओर सार्वजनिक स्थानों से कचरा व बबुल की झांडीयो को जेसीबी मशीन की सहायता से हटाकर टैक्टर ट्राली में डालकर आबादी क्षेत्र गांव से दुर डलवाया जायेगा।