PALI SIROHI ONLINE
पीएम सूर्यघर योजना में रूफटॉप सोलर को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार अपनी तरफ से भी सब्सिडी दे सकती है। ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने राजस्थान अक्षय ऊर्जा बिजनेस प्रमोशन सम्मेलन में मीडिया से सवाल पर इसकी संभावना तलाशने की बात कही।
अभी राजस्थान में 8141 उपभोक्ताओं की छतों पर ही पैनल लग पाए हैं, जबकि पड़ोसी राज्य गुजरात 1 लाख 23 हजार तक पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर सहित कुछ राज्य भी सब्सिडी दे रहे हैं। योजना के तहत केन्द्र अधिकतम 78 हजार सब्सिडी दे रही है। ऐसे में ऊर्जा विभाग इस योजना को अभियान के रूप में आगे बढ़ाने पर काम कर रहा है। इसी के तहत हर जिले में आदर्श सौर ग्राम बनाए जाएंगे, जिसमें अनुदान देंगे।