PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी बाली
पाली। बाली विधायक पूर्व मंत्री पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के जन्म दिवस पर उनके स्वस्थ दीर्धायु रहकर विकसित भारत के निर्माण हेतु अविरत प्रयासरत, मां भारती के और जनहित को सर्वोपरि रखने वाले सच्चे कर्मयोगी, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी की लंबी उम्र स्वस्थ जीवन की कामना को लेकर विभिन्न मंदिरों में पूजा की ओर गुप्त रूप से मुक पक्षियो के दाने ओर गायो को हरा चारा वितरण करवाया।
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की जनकल्याणकारी नीतियों, योजनाओं व कुशल नेतृत्व से 140 करोड़ भारतवासियों का विश्व में मान बढ़ाया है। आपके दूरदर्शी विजन से देश अमृतकाल में तेजी से प्रगति के आयाम गढ़ रहा है।
आपके नेतृत्व में जनसेवा करना परम सौभाग्य है। प्रभु श्रीराम से आपके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करता हूं।
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने समर्थकों कार्यकर्ताओ पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर मूक पक्षियों गायों और दिव्यागॉ के साथ गरीब पीड़ित की सेवा कर आदरणीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन को सेवा संकल्प के साथ ऐतिहासिक बनाए
#HappyBirthdayModiJi #NarendraModi