PALI SIROHI ONLINE
पीपला सेवाडी में एक दिन एक पेड़ स्वच्छता के नाम कार्यक्रम के तहत लगाए पौधे…
बाली। स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत बाली विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा के निर्देशन में शुक्रवार को ग्राम पंचायत सेवाड़ी और पीपला में “एक दिन , एक पेड़, स्वच्छता के नाम” कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सेवाड़ी के हिंगलाज माताजी गोचर भूमि और पीपला के चीनिया महादेव जी मंदिर प्रांगण में पोधारोपन किया गया।
सेवाड़ी सरपंच पिंकी देवी चौधरी, वीडीयो नंदकिशोर वैष्णव, लिपिक ग्रेड प्रथम भरत ओझा, भंवरलाल, खुश्बू कुंवर,दिनेश कुमार, पीपला सरपंच मंजू गरासिया, वीडीओ श्रवन सिंह खंगरोत, भरत ओझा, बाबूलाल सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत कार्यक्रम में आमजन को अपने गली मोहल्लों में साफ सफाई पर ध्यान देने सहित खुले में कचरा डालने और गंदगी न फैलाने का आव्हान किया गया।वही पौधारोपण कर गांव को हराभरा करने का संकल्प लिया गया।