PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी
बाली। उपखण्ड के पीपला नदी के पानी के तेज बहाव में एक बाइक समेत बाइक चालक बह गया जिसको पुलिस और स्थानीय लोगो मे काफी मस्कत से सुरक्षित बाहर निकाला ।
गोरतलब है कि बाली उपखंड के सेवाडी, मिर्गेश्वर, बीजापुर व पीपला में को हुई झमाझम बरसात से नदी-नालों में तेज वेग से पानी बह रहा है। शनिवार को आदिवासी गाँव पीपला के बीच से गुजर रही पीपला नदी की रपट पर पानी चढ़ गया, लेकिन बाइक सवार ने लापरवाही पूर्वक जान जोखिम में डालकर बाइक नदी की रपट में उतार दी जिससे वह नदी की रपट से पानी में बहने लगा तो स्तानीय लोगो ने प्रयास कर उसको सुरक्षित पीपला नदी से निकाला
रपट के ऊपर तेज गति से पानी बह रहा था और पुलिया पर भारी जाम लगा हुआ था। इस दौरान एक बाइक सवार बाइक रपट पर दौड़ा दी। जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और बाइक के साथ नदी में बह गया। लोगों ने रस्से के सहारे बाइक सवार युवक का बचा लिया। वहीं नदी के पुल पर लोगो भीड़ से जाम लग गया।
सूचना मिलते ही सेवाडी पुलिस चौकी प्रभारी कमल कुमार मीणा, कास्टेबल मुराली लाल, गोविंद सहाय चतराराम भी चिकित्सको ओर रेस्क्यू टीम को लेकर पहुचे जब तक युवक को लोगो ने सुरक्षित निकाल दिया था। पुलिस उस युवक के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है।
वीडियो
https://youtu.be/gkGwspMybnA