PALI SIROHI ONLINE
*पिंटु जी अग्रवाल को जन्मदिन की बधाई*
पाली जिले के चामुंडेरी निवासी पाली सिरोही ऑनलाइन’ के संपादक आदरणीय पिंटू अग्रवाल जी को जन्मदिन कि बधाई आप सदैव स्वस्थ रहो की कामना करते है ताकी आज आपके 20 लाख फ़ॉलोवर जो आगे तेजी से बढ़ रहे है आप उनकी आवाज बने रहे।
हमे मालूम है चामुंडेरी निवासी और क्षेत्र के लोकप्रिय डिजिटल न्यूज़ पोर्टल ‘पाली सिरोही ऑनलाइन’ के मुख्य संपादक पिंटू अग्रवाल अपना जन्मदिन सादगी से बधाइयां स्वीकार ही साधारण तरीके से मनाते है वो नाम फ़ोटो माला स्वागत से दूर रहते हुए अपने लक्ष्य को सफल बनाने में लगते है। पर समर्थकों में बड़ा जोश होता है वो हर्षोल्लास के साथ चामुंडेरी ग्राम से आने वाले जी अग्रवाल ने अपनी विशिष्ट पहचान बनाई हुई है। जिससे उनके प्रशंसकों, मित्रों और शुभचिंतकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
पिंटू अग्रवाल जी ने ‘पाली सिरोही ऑनलाइन’ के माध्यम से पाली और सिरोही जिले की खबरों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक नई ऊंचाई दी है। जनसमस्याओं को प्रमुखता से उठाने और ग्रामीण क्षेत्रों की आवाज को प्रशासन तक पहुँचाने में उनकी सक्रिय भूमिका रही है। अपनी निष्पक्ष और सटीक पत्रकारिता के कारण आज वे क्षेत्र के जाने-माने नाम बन चुके हैं।
आपको पुनः जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं

