
PALI SIROHI ONLINE
पिंडवाड़ा के झाडोली गांव में रविवार दोपहर कृषि कुएं पर बनी पानी की टंकी फटने से दो बहनें मलबे में दब गईं। हादसे में एक बहन की मौत हो गई। दूसरी बहन का बायां हाथ कट गया।
घटना कैलाश गरासिया के खेत में हुई। उसकी दोनों बेटियां सोनिया और आशा टंकी के पास खड़ी थीं। अचानक टंकी फट गई। सोनिया मलबे में दब गई और आशा का बायां हाथ कट गया। खेत पर मौजूद पिता और अन्य लोगों ने दोनों को पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने सोनिया को मृत घोषित कर दिया। आशा को प्राथमिक इलाज के बाद सिरोही ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। सिरोही में डॉक्टरों ने कटे हुए हाथ को बर्फ की पेटी में रखा। फिर आशा को उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल रेफर कर दिया। पिंडवाड़ा थाने के सब इंस्पेक्टर प्रभुराम मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।
हाथ के कटे हुए पंजे को बर्फ की एक पेटी में पैक करके उदयपुर महाराणा भूपाल अस्पताल के लिए रवाना कर दिया। अस्पताल में मौजूद नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टरों ने इस घटना की सूचना महाराणा भूपाल अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ का डॉक्टर को दी, ताकि उसका हाथ तत्परता से जोड़ने के लिए इलाज शुरू किया जा सके। सिरोही ट्रॉमा सेंटर से गुरुदेव आईस फैक्ट्री के कैलाश सुथार को इस घटना की जैसे ही जानकारी मिली, उन्होंने काफी मात्रा में बर्फ अस्पताल में पहुंचाई, ताकि उसके हाथ को सुरक्षित सिरोही से 125 किलोमीटर दूर महाराणा भूपाल अस्पताल तक पहुंचा जा सके


