PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-पिंडवाड़ा पुलिस ने व्यापारी से मारपीट कर 35 हजार रुपए लूटने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि तीसरा आरोपी अभी भी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। वहीं, पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
सिरोही एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर जिलेभर में संपत्ति संबंधित अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान पिंडवाड़ा थाना अधिकारी हमीर सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने लूट की वारदात का खुलासा किया है।
सिलवणी निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र मंगल सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह वीरवाड़ा गांव में किराने की दुकान को बंद कर बाइक से घर लौट रहा था। राज करीब 8:00 बजे वह आरासना गेट पर पहुंचा तो बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे रोककर मारपीट शुरू कर दी और 35 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए।
मामले में एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने मुखबिर तथा विशेष सूचना तंत्र के आधार पर बसारावरा फली गांव गोरिया पुलिस थाना बाली जिला पाली निवासी सुरेश (24) पुत्र नेनाराम गरासिया और उसके साथी कानोरिया नाल फली पीपला पुलिस थाना बाली निवासी अंताराम (30) पुत्र कमलाराम गरासिया को पुलिस थाने लाकर पूछताछ की।
पूछताछ के दौरान उन्होंने पुलिस के सामने कबूल किया की लूट की वारदात को उन्होंने ही अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर अलग-अलग रखने के साथ ही पूछताछ शुरू की तथा इस वारदात में शामिल तीसरे साथी की तलाश शुरू की है।