PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/गणेश परमार/अमृत सिंह रावणा राजपूत/जगे सिंह सरूपगंज/नगराज वैष्णव/दिनेश राव गोल
सिरोही- जिले के पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन पर एक कलयुगी मां अपने तीन महीने के बेटे को अपनी आपबीती का पत्र में लिख छोड़ गई बेटे को। पत्र में लिखा है- ‘हमने घर से भाग कर शादी की थी। शादी को 2 साल हुए हैं। पति की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। हम किराए के मकान में रहते थे। मुझे किसी बीमारी ने जकड़ लिया है। मैं इस बच्चे की परवरिश नहीं कर सकती। मैं भी कुछ दिन बाद आत्महत्या कर लूंगी।’
बच्चे का वायरल फोटो
रोने की आवाज सुनकर जीआरपी के जवानों ने बच्चे को संभाला और बाल कल्याण समिति को सौंप दिया। लेटर में महिला ने सिग्नेचर नहीं किए हैं, लेकिन नाम राधिका बताया है। वह कहां की रहने वाली है, इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। पुलिस महिला को तलाश रही है।