PALI SIROHI ONLINE
पिण्डवाडा, 24 अक्टूबर , भारत विकास परिषद् शाखा पिण्डवाडा द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जनापुर व राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जनापुर में गुरुवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
परिषद् के सेवा प्रकल्प प्रभारी गोविन्द सिंह चौधरी ने बताया कि भारत विकास परिषद् शाखा पिण्डवाड़ा की ओर से गुरुवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम 2024-25 राउमावि जनापुर व राबाउमावि जनापुर में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में छात्रों/छात्राओं द्वारा विद्यालय के समस्त शिक्षकों का तिलक व अंगवस्त्र द्वारा वंदन किया गया एवं एक-एक कलम भेंट कर व चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। तत्पश्चात शिक्षकों द्वारा गत सत्र 2023-24 में कक्षा 1 से 11 तक कक्षा में प्रथम आने वाले छात्र/छात्राओं का तिलक लगाकर व प्रशस्ति पत्र देकर अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में परिषद् सदस्य एवं राबाउमावि पिण्डवाड़ा के प्रधानाचार्य रमेशलाल दहिया द्वारा अपने प्रभावशाली उद्बोधन में गुरुवंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम का उदेश्य बताने के साथ-साथ जीवन में गुरु के महत्व को समझाते हुए विद्यार्थियों से शिक्षकों के मार्गदर्शन में संस्कारवान विद्या अर्जित कर अपने मानव जीवन को सार्थकता प्रदान करते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया। संस्था प्रधान लक्ष्मी जोया द्वारा परिषद् का आभार प्रकट करते हुए परिषद के उक्त कार्यक्रम के उदेश्य अनुरूप संस्कारवान शिक्षण का विश्वास दिलाया गया ।
इस अवसर पर परिषद् के सेवा प्रकल्प प्रभारी गोविन्द सिंह चौधरी, मनोहरलाल दहिया, सुरेश पटेल, अशोक विसाजी प्रजापत, विद्यालय के अशोक सिंह आढ़ा, सपना खत्री, मोहनलाल मेघवाल, रावाराम मारु, दशरथ सिंह घड़िया, अमृतलाल पुरोहित, कृष्ण हरि शर्मा, नलिनी लूणदिया, सुशीला मीणा, गरिमा देवल, कन्हैया राम मीणा, मगनलाल परिहार, राम सिंह चौहान, ललिता शर्मा, ऋतुराज राठौड, अंकिता जैन, वीरेंद्र कुमार प्रजापत, मेघना राठौड, जगदीश मीणा, जितेंद्र सिंह, अकरम अली, किशोर कुमार, चंद्रशेखर बारहठ, कविता कुमारी, रमनदीप कौर, बिंदर कौर, चंचल रावल, अरविंद दान, मनीष कुमार रावल, मुकेश कुमार आदि शिक्षक व छात्र/छात्राएँ उपस्थित थे.