PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-उदयपुर-पालनपुर फोरलेन स्थित पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के मोरस पुलिस चौकी के पास शुक्रवार रात में ट्रॉले ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पिंडवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहन जब्त कर शव को सरकारी अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। शनिवार दोपहर को पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं।
मोरस पुलिस चौकी के पास शुक्रवार रात को तेज रफ्तार ट्रॉला की चपेट में आने से बाइक सवार वरली निवासी कीर्तन कुमार पुत्र भावाराम गरासिया और मोरस निवासी जैसाराम पुत्र नानाराम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पिंडवाड़ा थाने के हेड कॉन्स्टेबल हरिदास वैष्णव टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। मौका मुआयना करने के बाद वहां मौजूद दोनों वाहनों को जब्त कर मोरस पुलिस चौकी में रखवाया और दोनों शव को पिंडवाड़ा सरकारी अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। पुलिस की सूचना पर परिजन शनिवार सुबह पहुंचे और परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस इस हादसे के कारण की जांच कर रही है।